Net4u Digital

NET4U

❖ CSC Olympiad 5.0 Apply Online 2024

ओलिंपियाड एग्जाम क्या है

ओलंपियाड की प्रतियोगिता में कक्षा 3 से लेकर 12 तक के विद्यार्थी भाग ले सकते है , ओलंपियाड एक प्रकार की परीक्षा होती है जो बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा और कौशल को उजागर करने में मदद करती है इन प्रतियोगी परीक्षाओं का मुख्य मकसद प्रत्येक बच्चे जो एक क्लास से लेकर 12वीं क्लास के बीच में पढ़ाई कर रहे हैं उनके तार्किक सोच को उनकी अवधारणा को और आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देना है चाहे वह बच्चा सरकारी स्कूल में पढ़ रहा हो या किसी निजी विद्यालय में पढ़ रहा हो वह इस ओलंपियाड की में रजिस्ट्रेशन कर सकता है और अपने कौशल को और अपनी तार्किक सोच को अपनी शिक्षा को बढ़ावा दे सकता है
यह ओलंपियाड सरकार द्वारा कराई जाती है इस परीक्षा के माध्यम से सर्वोत्तम क्षमता प्रतिभा योग्यता और IQ वाले असाधारण छात्रों का चयन करने के लिए समय-समय पर यह परीक्षा ओलंपियाड की परीक्षा कराई जाती है

ओलंपियाड एक्जाम

ओलंपियाड का एग्जाम देश के अलग-अलग स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का एग्जाम एक साथ रोचक तरीके से लिया जाता है और जिस सब्जेक्ट में बच्चा रजिस्ट्रेशन कराया रहता है इस सब्जेक्ट से रिलेटेड उसे ओलंपियाड में उसे प्रश्न पूछे जाते हैं ओलंपियाड परीक्षा अलग-अलग सब्जेक्ट के आधार पर आयोजित की जाती है

ओलंपियाड परीक्षा के प्रकार

ओलंपियाड परीक्षा पूरे देश में पूरे विश्व में अलग-अलग स्तर पर कराई जाती है यह निजी लेवल पर भी कराई जाती है और सरकार लेवल पर भी कराई जाती है यह परीक्षा सरकार द्वारा चलाए गए स्कीम के द्वारा आयोजित की गई है

Olympiad विजेता का फोटो देंखें

भारत में ओलंपियाड एक्जाम

ओलिंपियाड एग्जाम न केवल एक सब्जेक्ट में होता है बल्कि या विभिन्न सब्जेक्ट में अलग-अलग कक्ष में अलग-अलग सब्जेक्ट में होता है जैसे 6 क्लास का बच्चा यदि साइंस सब्जेक्ट में ओलंपियाड का टेस्ट देना चाहता है तो केवल साइंस में रजिस्ट्रेशन कर सकता है | यदि 6 क्लास का बच्चा यदि इंग्लिश में और हिंदी दोनों में अपनी क्षमताओं को परखना रखना चाहता है तो दोनों सब्जेक्ट में रजिस्ट्रेशन कर सकता है | केवल एक सब्जेक्ट मैथ में अपनी क्षमताओं को आकलन करना चाहता है तो केवल 9 क्लास का मैथ का रजिस्ट्रेशन कर सकता है जिस सब्जेक्ट के लिए जिस कक्षा के लिए आप आवेदन करते हैं उसी कक्ष इस सब्जेक्ट से रिलेटेड आपके सिलेबस से रिलेटेड आपको परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं

ओलिंपियाड एग्जाम देने का लाभ

  • ओलंपियाड जीतने का मुख्य लाभ छात्रों की पढाई की क्षमता को बढ़ाता है
  • ओलंपियाड परीक्षा से छात्रों की कमजोरी को समझने में मदद करती है और ऊपर काम करने का अवसर प्रदान करती है
  • ओलंपियाड छात्रों की क्षमताओं का आकलन करता है उनकी शिक्षा के लेवल को परखने की रखने में मदद करता है |
  • ओलंपियाड परीक्षा उनकी शिक्षा की क्षमता को और बेहतर बनाने में मदद करता है ओलंपियाड शिक्षा और करियर में उत्कृष्ट प्रदान करने की क्षमता को बेहतर समझने में मदद करती है
  • इस परीक्षा से आपको विश्वास में वृद्धि होती है
  • इस ओलंपियाड परीक्षा से छात्रवृत्ति और अवार्ड पुरस्कार मिलने की सुविधा होती है
  • ओलंपियाड परीक्षा में यदि आपका बच्चा अच्छा रैंक हासिल करता है तो आपको छात्रवृत्ति और सर्टिफिकेट अवार्ड दोनों मिलता है
  • ओलंपियाड परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल करना एक बहुत बड़ी सफलता माना जाता है
  • यह ओलंपियाड परीक्षा बच्चों को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में बहुत मदद करती है
  • यह ओलंपियाड परीक्षा बच्चों को पढ़ाई में एक अलग ही रोचकता प्रदान करने में मदद प्रदान करती है
  • बच्चे बड़े होने के बाद इंटरव्यू में यह ओलंपियाड परीक्षा में प्राप्त अपने रैंक को अपने रिज्यूम में दर्शा सकते हैं
  • इस ओलंपियाड परीक्षा से इस ओलंपियाड परीक्षा को देने से बच्चों को जो अनुभव प्राप्त होता है वह अनुभव अनुभव अद्भुत अनुभव होता है और उससे वह अपने जीवन में बहुत कुछ हासिल करने में बच्चे को कामयाब बनता है

ओलंपियाड की फीस

हर ओलंपियाड परीक्षा की अलग-अलग कि निर्धारित होती है इस ओलंपियाड परीक्षा की निर्धारित Fees 299/- रुपया प्रति सब्जेक्ट है|

Olympiad Discount FormClick Here
Olympiad Registration Click Here
Olympiad SyllabusClick Here
Olympiad विजेता का नाम 2023-2024Click Here
Olympiad विजेता का फोटो Click Here
Class -3 Sample Paper and SyllabusClick Here
Class -4 Sample Paper and SyllabusClick Here
Class -5 Sample Paper and SyllabusClick Here
Class -6 Sample Paper and SyllabusClick Here
Class -7 Sample Paper and SyllabusClick Here
Class -8 Sample Paper and SyllabusClick Here
Class -9 Sample Paper and SyllabusClick Here
Class -10 Sample Paper and SyllabusClick Here
Class -11 Sample Paper and SyllabusClick Here
Class -12 Sample Paper and SyllabusClick Here

CSC Academy is an Educational Organization popularizing academic competition and assisting development of competitive spirit among school children. CSC Academy promotes education, digital literacy, digital financial literacy, certifications, explore potential and develops competitive spirit among school children. CSC Academy aims to assist students in widening their academic horizon beyond school books and prepare to excel in today’s highly competitive environment.

The CSC Academy Olympiad’s do not lead directly to any career benefits; rather, they provide a stimulus to begin a career and to undertake a lifelong journey into the realms of exciting intellectual challenges. The CSC Academy Olympiad is just not a competition but it shall be the meeting places of the brightest young minds of the world. Much like the Olympics in sports, the CSC Academy Olympiad shall be a celebration of the very best in school level subjects.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top